बोकारो, अगस्त 20 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में बगैर पंजीकृत वाटर प्लांट को निगम एएमसी ने बंद करने का सख्त निर्देश दिया है। क्षेत्र में तय मानक सहित बगैर पंजीकृत क्षेत्र में करीब 50 से अधिक वाटर प्लांट है। इनमें मात्र 6 वाटर प्लांट ही निगम में पंजीकृत है। निगम के नगर प्रबंधक राम श्रीवास्तव के जांच से पानी कारोबारियों पर अनियमितता पर सवाल उठने लगा है। नगर प्रबंधक ने बताया कि पानी कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में जैसे-तैसे पानी बेच रहे हैं। लेकिन अब निगम प्रशासन की सख्ती से क्षेत्र में जैसे तैसे पानी नही बेचा जा सकेगा। पानी की गुणवत्ता सहित अन्य मानकों का निगम प्रशासन सख्ती से जांच करेगी। क्षेत्र में संचालित सभी वाटर प्लांट सहित पानी बेचते कारोबारियों को तय मानक सहित आवश्यक कागजातों को लेना अनिवार्य होगा। बोरिंग सहित कुंआ...