आजमगढ़, जुलाई 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में अब महिलाएं घर-घर पहुंचकर पानी की गुणवत्ता की जांच करेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को पेयजल की शुद्धता की जांच के लिए ओटी टेस्ट के किट उपलब्ध कराई गई है। अशुद्ध जल के नमूने एकत्रित कर वे जल निगम ग्रामीण के लैब में जांच के लिए भेजेंगी। इससे जहां पानी की गुणवक्ता में सुधार होगा, वहीं दूषित पानी से होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। जल निगम ग्रामीण की ओर से अमृत-2 योजना के तहत यह पहल शुरू की गई है। प्रत्येक गांव में पांच-पांच महिलाओं को चिह्नित कर उनका ग्रुप बनाया गया है। उन्हें राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा चयनित संस्था की ओर से पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त इन महिलाओं को अमृत मित्र नाम दिया गया है। जल निगम ग्रामीण ने जिले के...