अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- धौलछीना, संवाददाता। भैंसियाछाना ब्लॉक के कई गांवों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात यह है कि जमराडी और नौगांव में बीते चार दिन से नल सूखे पड़े हैं। इससे यहां के विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बन पा रहा है। हालांकि, ग्राम प्रधान ने निजी वाहन से विद्यालयों के लिए पेयजल व्यवस्था की है।गर्मी बढ़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी गहराने लगी है। विकासखंड के जमराडी, नौगांव, बूंगा सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से नलों पर एक बूंद पानी नहीं टपका है। ग्रामीणों को एक किमी दूर स्थित जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र की करीब दो हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। लोगों के लिए अपने और मवेशियों के लिए पानी जुटना मुश्किल हो गया है। चटक धूप के बीच लोग ...