मधुबनी, जुलाई 22 -- हरलाखी। हरलाखी पंचायत के वीरता टोल स्थित वार्ड 14 में पेयजल संकट अब आपदा का रूप ले लिया है। जहां सभी घरों में लगे चापाकल पूरी तरह से सुख चुके है। एक उम्मीद मात्र नलजल योजना बचा है, जो अधिकारी की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के वजह से बंद पड़ा हुआ है। पानी की किल्लत से इस वार्ड के लोग त्राहिमाम कर रहे है। सोमवार की दोपहर वार्ड 14 के ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। ग्रामीण अनिल कुमार साह, पूर्व उप मुखिया जगवीर भगत, वार्ड पंच लक्ष्मेश्वर साह, मदन साह, मनोज शर्मा, भूटाई सहनी, विजय ठाकुर, सियाराम ठाकुर, मो. मुकीम दफाली, मो. हबीब राईन, ताहिर दफाली, उमा देवी, शीला देवी, सूरज देवी, सोमानी देवी, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी सहित ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग...