फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- पलवल। होडल उपमंडल के डाढका गांव में पिछले एक महीने से पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है। इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी खरीदकर या सिर पर ढोकर लाना पड़ रहा है। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने मटके फोड़कर विरोध जताया। गांव डाढका में करीब सात हजार की आबादी है, लेकिन होली के बाद से यहां एक बूंद भी पानी नलों में नहीं आ रहा। ग्रामीणों में नूर मोहम्मद, मुस्ताक, अशरफ, नसीर खान, मुबारिक, रुकसिना, साहूनी, सायरा, रेशमी आदि ने बताया कि जिनके पास पैसे हैं वे महंगे टैंकर बुलाकर पानी मंगवा रहे हैं, लेकिन गरीब परिवारों को चार किलोमीटर दूर सौंध गांव के जंगलों से सिर पर मटके ढोकर पानी लाना पड़ रहा है। कभी-कभी तो उन्हें खारा पानी पीने की मजबूरी होती है। गर्मी में सिर पर मटके और बाल्टी भरकर लाना खासकर महिलाओं के लिए बहुत मु...