पिथौरागढ़, जुलाई 3 -- बेरीनाग। गंगार्इ गंगोली के तपोवन गुना में रहने वाले ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे है। यहां बीते बीस दिनों से नलों से पानी नहीं टपक रहा है। इससे लोग परेशान हैं। ग्रामीण दो से तीन किमी दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। तपोवन गुना के पूर्व ग्राम प्रधान गोविन्द पांडे ने बताया कि गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए वर्ष 1986 में पेयजल लाइन बनाई गई, जो अब ध्वस्त हो गई है। इससे पानी में हाहाकार मचा हुआ है। बताया कि गांव में 120 से अधिक परिवार रहते हैं। आपूर्ति बाधित होने से लोग प्राकृतिक स्रोतों से घोड़े खच्चरों के जरिए पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कई लोग तो वाहनों के जरिए भी पानी ढुलवाकर अपना काम चला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर पेयजल समस्या दूर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...