गंगापार, अप्रैल 10 -- क्षेत्र के भुंडा स्थित जल निगम बीते कई महीने से बंद होने के कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड रहा है। लगभग पांच महीने बंद पडी जल निगम से कई मजरे के लोगों को पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। लोगों ने जल निगम में इसकी शिकायत भी की लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका। उक्त जलनिगम से भुंडा समेत कई गांव और मजरों में पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन बंद पडी जल निगम से भुंडा समेत भड़ेवरा, भुवालपुर, नेवादा, बरई का डेरा, तिवारी का पूरा समेत कई मजरे के लोगों को सुबह शाम पानी के लिए भारी दिक्कत उठानी पड रही है। गांव के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भुंडा में जल निगम से पानी की सप्लाई चालू होने के बाद ज्यादात्तर लोग इसी पर आश्रित थे। लेकिन अब बढ रही गर्मी में भडेवरा गांव की कोटार्य बस्ती के लोगों को पीने के पानी क...