जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जमशेदपुर। मानगो नगर निगम क्षेत्र के डिमना बस्ती ऊपर टोला में भीषण जलसंकट से परेशान लोगों ने बुधवार को निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता दिनेश लोहारा ने किया।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है और निगम की ओर से टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि 500 से अधिक घरों के लोग रोजाना पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। महिलाओं और बच्चों को कई किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ता है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।लोगों का आरोप है कि दो महीने पहले भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन तब भी नगर निगम के अधिकारियों ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे नाराज होकर उन्हें सड़कों पर उतरना पड़...