फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी के मोहल्ला जैननगर की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को जलकल विभाग पहुंचकर अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। महिलाओं का कहना था कि लगभग पांच दिन से समरसेबल खराब होने के कारण पानी की दिक्कतें आ रही हैं। महिलाओं ने बताया कि कई महीनों से पाइप लाइनों में कीचड़युक्त पानी की सप्लाई से पानी की समस्या और गंभीर हो गई है। समस्याओं की जानकारी लेने के बाद प्रभारी जलकल महाप्रबंधक ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रभारी जलकर महाप्रबंधक को अपना प्रार्थना पत्र देते हुए महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में दो सरकारी समरसेबल है जिनमें एक समरसेबल काफी समय से खराब है जबकि पांच दिन पहले दूसरा समरसेबल भी खराब हो गया है जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को काफी दूर-दूर से पानी लाक...