एटा, जुलाई 29 -- मेडिकल कालेज में मंगलवार को विश्व ओआरएस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन नई बिल्डिंग में हुआ। गोष्ठी में प्राचार्य डा. रजनी पटेल में बालरोग वार्ड में भर्ती बच्चों को ओआरएस घोल के पैकिट वितरित किये। गोष्ठी में प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल ने कहाकि ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट) एक सस्ता, सरल और असरदार समाधान है। यह गर्मी, बरसात के मौसम में हर साल लाखों जिंदगियों को बचाता है। खासकर बच्चों में दस्त और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों के लिए यह जीवनरक्षक का काम करता है। सीएमएस डा. एस चंद्रा ने कहा कि विश्व ओआरएस दिवस पर यह आयोजन जनमानस में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में बालरोग विभागाध्यक्ष डा. एबी सिंह, डा. शिवम यादव ने कार्यक्रम में मरीजों और परिजनों को ओआरएस घोल की महत्ता, उपयोग की विधि और समय पर ...