मधुबनी, जुलाई 13 -- फुलपरास,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनौजा पंचायत में पीने के पानी का किल्लत व किसानों को खेती के लिए कोशी नहर से पानी उपलब्ध कराने को लेकर पूर्व मुखिया अर्चना भारती ने अलग- अलग दो ज्ञापन शनिवार को एसडीएम अनीश कुमार को सौंपी है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि पंचायत में निजी चापाकल का पानी का लेवल नीचे जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न होने के बाद भी वार्ड संख्या 3, 7, 9 एवं 11 में नलजल योजना पूर्ण नहीं रहने से लोगों को पानी आपूर्ति नहीं हो रहा है जबकि अन्य कई वार्ड में भी पानी का किल्लत लोग झेल रहे हैं। जिसकी व्यवस्था तत्कालीन रूप से की जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने दूसरी मांग कोसी नहर के सिसवार गोढ़ियारी उपवितरणी में पानी छोड़ने की मांग की है जिससे किसानों को खेती करने में इसका लाभ हो सके। दोनों मांग पत्र ...