गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- मोदीनगर। क्षेत्र में पानी का बिल हजारों में आने पर धर्मपुरी कॉलोनी के लोगों ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आरोप है कि बिलों में गड़बड़ी कर भेजा गया है। बिल में सुधार नहीं होने पर पालिका गेट पर धरना देने की चेतावनी दी गई है। कॉलोनी निवासी राजबीरी, विक्रम, सुंदर और रंजीत ने बताया कि पालिका की तरफ से पानी का बिल 300 से रुपये भेजा जाता था। लेकिन अब बिल तीन से पांच हजार के बीच आ रहा है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस बात की शिकायत करने कॉलोनी के लोग पालिका में गए, लेकिन संतोषजनक जवाब जवाब नहीं मिल सका है। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है। एसडीएम ने पालिका के अधिकारियों को समाधान कराने के आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...