गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पानी का बिल बकाया होने के नाम पर युवक से एक लाख 30 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार निवासी डॉ. बीरेंद्र कुमार जावा ने बताया कि 27 जून को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। जिसमें कॉलर ने कहा कि उन पर एमसीजी पानी का बिल पेंडिंग है। जिस पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पानी बिल का भुगतान कर दिया था और उसे इसकी रसीद भी मिली है। कॉलर ने बताया कि उसका पानी बिल अभी अपडेट नहीं हुआ है। इसे अपडेट करने की आवश्यकता है, अन्यथा पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद कॉलर ने डॉ. बीरेंद्र कुमार जावा को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने 10 रुपये का भु...