फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में रेलवे तिकोनिया पर स्थित एक परचून की दुकान पर पानी का पाउच खरीदने को लेकर विवाद हो गया। दुकान पर बैठे युवक को दबंगई दिखाते हुए युवक के साथ में मारपीट की। थाना दक्षिण के चंद्रवार गेट निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कैलाश चंद्र की रेलवे तिकोनिया पर परचून की दुकान है। शनिवार शाम साढ़े सात बजे प्रदीप का बेटा आर्न यादव दुकान पर बैठा हुआ था। बताया जाता है इस दौरान गोविंदा नाम का व्यक्ति यहां पर पहुंचा। पानी का पाउच खरीदने को लेकर गोविंदा नाम के व्यक्ति से छोटा सा विवाद हो गया। इस पर गोविंदा ने दबंगई दिखाते हुए युवक के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी यहां से भाग गया। इधर युवक ने अपने पिता प्रदीप कुमार को जानकारी दी तो प्रदीप ने दुकान पर आकर पूरे मामले की जानकार...