लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- इलाके के लोधपुरवा गांव में गंदे पानी के निकास के लिए नाली तो बनी है लेकिन नाली के पानी का निकास न होने से यह गांव से निकले खड़ंजे पर बहता है। खड़ंजे पर अरसे से बह रहे गंदे पानी और कीचड़ में होकर लोगों को निकलना पड़ता है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत भेजकर पानी का निकास बनाने की मांग की है। निघासन ब्लाक के खैरहना के लोधपुरवा गांव में ग्राम प्रधान ने नाली बनवाई है। ग्राम प्रधान ने नाली तो बनवा दी लेकिन इस नाली में जाने वाले गंदे पानी के निकास का कोई इंतजाम नहीं किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक यह नाली गांव के अंदर से पूरब लाला के खेत के किनारे लाकर छोड़ दी गई। इससे गांव का गंदा पानी खेत में गिरने लगा। लाला ने खेत खराब होने से बचाने के लिए पानी जाने का रास्ता बंद कर दिया। इससे पानी जमुनहा पुरवा जाने वाले खड़ंजे पर इकट्ठा होने ...