सीवान, अप्रैल 12 -- बड़हरिया। नगर पंचायत का गठन होने के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। नगर पंचायत के गठन के बाद यह उम्मीद जागी थी कि नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार अब जल जमाव की समस्या से निजात पा लेगा लेकिन वैसा नहीं हुआ। इधर बारिश होने से ताप में तो कुछ कमी हुई है। आम जन ने तो कुछ राहत है। वही बारिश होने से चौक चौराहे जल मग्न हो गया है। जामो रोड स्थित बीआरसी गेट, ब्लॉक चौक, गोपालगंज रोड़ के एक्सचेंज से लेकर बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर में सड़क, जामों चौक, बड़हरिया बरौली मुख्यमार्ग के सुरहिया मस्जिद के समीप जल जमाव होने से आने जाने में परेशानी बढ़ गई है। इधर, जामो रोड़ के बीआरसी गेट पर जल जमाव होने से शिक्षक सहित अन्य लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। एक्सचेंज के सामने जल जम...