गंगापार, मई 4 -- बहरिया थाना क्षेत्र सातनपुर गांव में नल को तोड़ने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा दिया। जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र निवासी सतनापुर के घर के सामने लगे नल को गांव के ही रामू उर्फ अजय कुमार, संतोष, मिलकर तोड़ रहे थे। जिसका विरोध सुभाष चंद्र ने किया तो उक्त लोगों ने सुभाष को जमकर पीटा दिया। जिसकी तहरीर सुभाष चंद्र ने बहरिया थाने में दी। बहरिया पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...