गोपालगंज, जून 24 -- भोरे। स्थानीय थाने के करमासी गांव में खाना बनाने के दौरान सब्जी धोने के पानी का छींटा पड़ जाने पर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले को लेकर गांव के राजकुमार प्रसाद की पत्नी सुभद्रा देवी ने अपने ही गांव की संगीता देवी और प्रतिभा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि खाना बनाने के दौरान सब्जी धोकर उसका पानी फेंक रही थी। इसी दौरान उधर से गुजर रही संगीता देवी के शरीर पर पानी का छींटा पड़ गया, जिसके बाद दोनों ने घटना को अंजाम दिया। ------- क्लीनिक के पास से डॉक्टर की बाइक चोरी,प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के खजुरहा में प्रैक्टिस करने वाले एक प्राइवेट डॉक्टर की बाइक उनके क्लीनिक के सामने से चोरी हो गई। मामले को लेकर उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि श्रीपुर थाने के बैरागी टोला क...