पीलीभीत, सितम्बर 7 -- बीसलपुर में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है। गांव राजूपुर कुंडरी, भौंरूआ, कंधरापुर, खानपुर वीरमपुर, कबूलपुर, ढुकसी, नगरिया फतेहपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव में खान पान की दिक्क्तें हैं। हालांकि प्रशासन के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। घरों में पानी भरा होने के कारण चूल्हा नहीं जल पा रहा है। छत पर बसेरा कर रहे ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ा संकट यह है कि नीचे भी पानी है और ऊपर से बरसात हो रही है। ऐसे में सिर कहां छिपाएं बच्चों को कहां रखे। यह विकराल समस्या मुंह खोले खड़ी हुई है। बाढ़ कम होने के बाद अब गांव में बीमारियां फैलने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर गांव बढ़ेपुरा घारम में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाकर बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...