लखनऊ, अप्रैल 30 -- मदेयगंज कोतवाली में वृद्ध ने पानी बिल जमा करने का झांसा देकर 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने पानी कनेक्शन काटने के लिए अर्जी थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें व्हाटसएप कॉल आई। आरोपितों ने बकाया पेमेंट जमा करने का दबाव बनाते हुए बैंक खाते की डिटेल हासिल कर ली और 72 हजार रुपये हड़प लिए। मदेयगंज निवासी मकसूद अहमद ने 17 मार्च को पानी का कनेक्शन काटने के लिए अलीगंज जल संस्थान में प्रार्थना पत्र दिया था। तीन अप्रैल को मकसूद के पास व्हाटसएप कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह जल संस्थान से बोल रहा है। आपने पानी कनेक्शन काटने का प्रार्थना पत्र दिया है। कनेक्शन कटने से पहले आपको बिल का भुगतान करना होगा। इसके बाद फोन कट गया। चार अप्रैल को दोबारा से कॉल कर आरोपितों ने मकसूद से उनके खाते की डिटेल हासिल...