चक्रधरपुर, मई 18 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुआपोशी रेलवे कॉलोनी में बिजली और पानी की किल्लत से रेल कर्मचारी काफी परेशान हैं। पिछले लगभग 20 दिनों से जहां रेलवे कर्मचारी पानी की किल्लत से परेशान है वहीं तीन चार दिनों से बिजली की बेवफाई से लोग काफी परेशान है। पिछले तीन चार दिनों से डांगुआपोशी में अधिकांश समय बिजली कटौती की जा रही है जिसमें रेलवे कर्मचारी काफी परेशान है। डांगुआपोशी में भीषण गर्मी के बीच पानी और बिजली घोर किल्लत देखी जा रही है। रेलवे कॉलोनी एवं सारंडा कॉलोनी में रविवार सुबह से ही लगातार प्रत्येक 10 से 15 मिनट के अंतराल में बिजली कटौती हो रही हैं। सुबह 9 बजे गुल हुई बिजली अपराह्न 3 बजे तक नहीं आई थी। बिजली और पानी की किल्लत से खासकर रेलवे के रनिंग कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रनिंग कर्मचारी...