लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जमुई समेत आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी और जल संकट से इंसानों के साथ-साथ अब पशुधन भी प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में पानी और चारे की भारी कमी से पशुपालक काफी परेशान हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि जमुई जिले के खैरी पंचायत सहित कई गांवों के पशुपालक अपने सैकड़ों मवेशियों को लेकर नदी-नालों की तलाश में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। रविवार को लखीसराय बायपास रोड के समीप सौ से अधिक पशुपालक अपने झुंडों के साथ नदी किनारे नजर आए। पशुपालकों ने बताया कि गांव के सभी चापाकल, कुएं और पोखर पूरी तरह सूख चुके हैं। पशुओं को न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और न ही खाने के लिए पर्याप्त चारा। परिणामस्वरूप कई मवेशी बीमार पड़ गए हैं और उनकी देखभाल भी कठिन होती जा रही है। पशुपालकों का कहना है कि...