नवादा, जुलाई 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विगत चार दिनों से रूक-रूक कर जारी मूसलाधार और रिमझिम बारिश का नजारा मंगलवार को नहीं रहा। सोमवार को गहरे डूबे शहर के कई इलाकों से पानी उतरने लगा है लेकिन जलजमाव का संकट लगातार बरकरार है। मंगलवार की सुबह भी बादल की अधिकता और बूंदाबांदी के साथ ही हल्की बारिश से जिला भीगा-भीगा ही रहा लेकिन दोपहर होते-होते बादलों की ओट से निकली धूप के कारण मौसम थोड़ा शुष्क होता दिखा। धूप निकली तो सारे शहर में जमा गंदे पानी से सड़ांध उठने लगा, जिससे आम जनजीवन हलकान हो कर रह गया है। इसके साथ ही उमस में भी कोई कमी नहीं रही। यह परेशानीदायक बना दिखाई पड़ रहा है। इधर, मंगलवार को सभी जगहों पर पानी का उतार शुरू हो जाने से सोमवार वाली परिस्थिति नहींर रही। लेकिन पानी की रफ्तार काफी धीमी रहने से अब भी जलजमाव कई इलाकों में ...