बरेली, जुलाई 10 -- रामपुर की कोसी नदी में पानी बढ़ने से रात्रि में मीरगंज की नाहल नदी में पानी आ गया। नदी में पानी बढ़ने से पुर्नरोद्धार का काम रुक गया। जेसीबी बिना खुदान किए लौट गईं। ग्रामीणों का कहना है बारिश के मौसम में नदी में पानी होने के कारण खुदाई नहीं हो सकती। प्रशासन जिले में विलुप्त होने की कगार पर पहुंची मीरगंज तहसील की नाहल नदी का पुर्नरोद्धार कर उसके पुराने स्वरूप में लौटाने का काम करा रहा है। डीएम के निर्देश पर तहसील अधिकारियों ने मंगलवार को छह जेसीबी लगाकर नदी की तली पर खुदान कराने का काम शुरू कराया था। रामपुर की कोसी नदी में पानी बढ़ने से नाहल नदी में मंगलवार की रात्रि में पानी आ गया। नाहल नदी कोसी से निकली है। बुधवार की सुबह ग्रामीण नदी पर पहुंचे तो पानी बढ़ने से बहाव तेज था। पानी बढ़ने से बुधवार को नदी में खुदान नहीं हो ...