फतेहपुर, मई 7 -- विजयीपुर। खेतों का पलेवा करने के साथ ही सिंचाई के लिए किसानों को नहर में पानी का इंतजार था। लेकिन नहर में पानी आते ही इसे रजबहे में छोड़ा गया जिस पर खांदी कट जाने से किसानों व ग्रामीणों की मुसीबते बढ गई। दरअसल पानी आते ही सुजानपुर रजबहे में खांदी कट जाने से कई बीघे खेत जलमग्न होने के साथ ही सड़क पर पानी पहुंचने के कारण सड़क भी कट रही है। निचली गंगा नहर से पोषित होने वाले सुजानपुर रजबहे में पानी आते ही सोमवार को रामपुर गांव के पास खांदी कट गई। जिससे गांव के समीप स्थित दर्जनों बीघा खाली खेत जलमग्न हो गए। भीषण गर्मी में पशु पक्षी एवं जानवरों को प्यास बुझाने के लिए नहर विभाग द्वारा सुजानपुर रजबहे में कई महीना बाद पानी छोड़ा गया था। जहां पानी आते ही सोमवार शाम रामपुर गांव के समीप खांदी कट जाने से खेत जलमग्न होने के साथ ही रामपुर ग...