हजारीबाग, जून 17 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर पंचायत के पानीमाको में छह हाथियों के झुंड ने सोमवार रात को जमकर उत्पात मचाया। पानीमाको के आदिवासी सीताराम टुडु, जगदीश टुडु, सुनील टुडु, महेंद्र टुडु, महादेव टुडु, छोटन टुडु, तुलसी टुडु, सुखदेव टुडु, शिबु टुडु सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात लगभग 8 बजे हमारे गांव में हाथियों का झुंड घुस गया। हाथियों ने गांव में आम और कटहल पेड़ की टहनियों को तोड़ डाला। हाथियों का उत्पात देख सभी लोग घरों में दुबक गए। सुचना मिलने पर वन विभाग के फोरेस्टर व सिपाही पहुंचे। फोरेस्टर ने वृद्ध,बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया। खबर लिखे जाने तक हाथियों का झुंड पानीमाकों के जंगल में ही डेरा जमाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...