मथुरा, सितम्बर 11 -- पानीपत से परिजनों के साथ बरसाना में राधरानी के दर्शन करने पहुंचीं युवती व किशोरी का नामजद बाइक सवार अपहरण कर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर तलाश की। किशोरी के भाई की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर देर रात किशोरी व युवती को बरामद कर लिया है। दोनों का मेडिकल कराया गया है। मंगलवार शाम सनोली रोड, चानदनी बाग, पानीपत निवासी युवक ने थाने में तहरीर दी। उसने बताया कि मंगलवार को वह, दोस्तों संग अपनी नाबालिग बहन व उसकी सहेली के साथ अर्टिगा गाड़ी से बरसाना राधानी दर्शन करने आया था। आरोप है कि गोवर्धन-बरसाना रोड पर शाम करीब साढ़े चार बजे शुभम निवासी गांव तसिया, मगोर्रा अपने साथी कवूर कौशिक उर्फ सांडा के साथ मिला। शुभम उन लोगों को गांव देवसेरस-मुडसेरस रोड स्थित मंदिर के पास ले गया। वह...