फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। नाहर सिंह पार्क में बुधवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई। जिसमें राज्य सरकार पर वादा निभाने में असफल रहने का आरोप लगाया गया। बैठक में तय हुआ कि कर्मचारी 24 अगस्त को पानीपत में पंचायत मंत्री के आवास पर होने वाली चेतावनी रैली में शामिल होंगे। यूनियन ने 26,000 रुपये मासिक वेतन लागू करने, सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपये सहायता, ईपीएफ-ईएसआई सीमा बढ़ाने, और आश्रित को नौकरी देने की मांग की। नेताओं ने खाली पदों पर 9795 सफाई कर्मियों की भर्ती की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...