शामली, जुलाई 17 -- सावन मास का शिवरात्रि पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। पानीपत- मुजफ्फरनगर हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने से समूचा हाईवे शिवभक्तमय हो गया। कंधे पर रंगबिरंगी और भारी भरकम कांवड़ लेकर शिवभक्त तेजी से अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़ाते रहे। मुजफ्फरनगर-शामली-पानीपत हाईवे पर गत 11 जुलाई से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई थी, जिसके बाद हाईवे पर केवल छोटे वाहनों को ही आने-जाने की छूट है। सावन मास के छटे दिन कांवड़ियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दिखाई दी। बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार से कांधे पर रंगबिरंगी और भारी भरकम कांवड़ लेकर कतारबद्ध अपने गंतव्य की ओर बढ़ते दिखाई दिए। इसके साथ ही कई कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ को ऐसा सजाया, हर किसी को अपनी ओर आकर्षित क...