अमरोहा, मार्च 6 -- गजरौला। बैंक खाता हैक करके रुपये ट्रांसफर करने वाले आरोपी की तलाश में पानीपत पुलिस ने गजरौला व हसनपुर में दबिश दी। हसनपुर से एक आरोपी को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि गजरौला में एक युवक के खाते में हैकर ने 10 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे। पानीपत निवासी एक महिला के बैंक खाते को हैक करके कई खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी। पानीपत की क्राइम ब्रांच ने मामले में जांच शुरू की। गुरुवार को पुलिस गजरौला पहुंची व एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हैकर ने युवक के खाते में दस हजार रुपये महिला के खाते से ट्रांसफर करवाए थे। युवक ने हसनपुर निवासी एक युवक का नाम क्राइम ब्रांच को बताया। पुलिस ने उसे साथ लेकर हसनपुर में आरोपी के घर दबिश दी। टीम ने बाद में गजरौला निवासी युवक को छोड़ दिया। हालांकि उसका मोबाइल टीम ने चेक किया। गुरु...