मुजफ्फर नगर, जून 2 -- पानीपत खटीमा हाईवे पर मीरापुर के समीप मुझेड़ा टोल प्लाजा पर सोमवार से हवन पूजन के बाद वाहनों से टोल शुल्क वसूला जाना शुरू हो गया । टोल शुल्क वसूलने का ठेका मुंबई की इन्द्रदीप इंफ्रा कंपनी को दिया गया है। कंपनी को 10.53 लाख रोजाना के हिसाब से टोल वसूलने का टेंडर मिला है। पानीपत-खटीमा राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान एनएचएआई ने मीरापुर के समीप मुझेड़ा में टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है। करीब एक सप्ताह से एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनजर अमित प्रणव व टोल कम्पनी के मैनेजर आकाश चौधरी अन्य अधिकारियों के साथ टोल प्लाजा को शुरू कराने की तैयारी में जुटे थे। टोल प्लाजा पर शुल्क वसूलने का टेंडर महाराष्ट्र के मुंबई के उल्लास नगर की इन्द्रदीप इंफ़्रा कम्पनी को 10,53,999 रुपये प्रतिदिन में छोड़ा गया है। सोमवार की सुबह टोल कम्पनी के मैनेजर आ...