मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- कस्बे में मुजफ्फरनगर रोड पर बाइक में पीछे से दूसरी बाइक की जबरदस्त टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हरियाणा के पानीपत निवासी अंकुर पुत्र वीरेंद्र अपने दोस्त से मिलने तथा किसी समारोह में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर आया हुआ था। जब वह वापस लौट रहा था तभी कस्बे में पहुंचने पर पीछे से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अंकुर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को दी सूचना दी। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...