देवरिया, नवम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददात शहर के एक मोहल्ले में 13 वर्ष की नाबालिग के साथ गुरुवार को पानीपत का अधेड़ शादी की जा रही थी। मौके पर पहुंची वन स्टाप सेंटर की टीम ने शादी को रोक दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद वहां भगदड़ मच गई। पुलिस हरियाणा के पानीपत के रहने वाले अगुआ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला को 6 बेटी व दो बेटे हैं। हरियाणा के पानीपत का रहने वाला एक व्यक्ति महिला से मुलाकात किया और बताया कि उसकी बेटी की अच्छी शादी करा देगा। महिला अपनी 13 वर्ष की बेटी की शादी करने को तैयार हो गई। गुरुवार को हरियाणा से शादी करने के लिए लोग भी आ गए। जिससे शादी होनी थी, वह अधेड़ था। इसकी किसी ने शिकायत वन स्टाप सेंटर व अन्य टीमों से कर दी। शिकायत मिलते ही वन स्टाप सेंटर व पुलिस की संयुक्त टीम पहुंच ...