घाटशिला, सितम्बर 9 -- बहरागोड़ा। संवाददाता पूर्वी सिंहभूम जिले का बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अवैध बालू का खनन और परिवहन का गढ़ बनता जा रहा है। थाना क्षेत्र के पानीपड़ा-नागुरसाई स्वर्णरेखा नदी घाट से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू की ढ़ुलाई माफिया धड़ल्ले से कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, माफियाओं का मनोबल यहां तक बढ़ा हुआ है कि नदी से जो रास्ता बालू लाने ले जाने को लेकर है, उसमें कई फीट तक पानी जमा है, बावजूद इसके उसी रास्ते से बालू की बेखौफ होकर ढ़ुलाई हो रही है, कई लोग इसका वीडियो भी बनाते हैं, लेकिन माफियाओं पर कोई असर नहीं होता, क्योंकि नीचे से लेकर ऊपर तक उनकी सेटिंग है। बालू उठाव को लेकर रोजाना सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। ये अवैध कारोबार दिन के उजाले में बेखौफ चलता है और रात होते ही बड़े-बड़े वाहनों में भरकर बालू पश्च...