किशनगंज, जुलाई 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पानीटंकी की बॉर्डर इंटरेक्शन टीम ने एक चीन के नागरिक को पानीटंकी के नए व्यापार एवं पारगमन पुल पर गिरफ्तार किया। नियमित चेकिंग के दौरान संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुए उसकी तलाशी ली गई। जिसमें चीन के नागरिक के पास से बरामद दो स्विस पासपोर्ट, जिनमें क्रमश: खमरीचांग त्सेतन गुरमे और सेंगेत्सांग कर्मा जिमी का नाम दर्ज था। इसके पास से एक फर्जी नेपाली नागरिकता कार्ड भी मिला है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, संबंधित सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की मौजूदगी में संयुक्त पूछताछ जारी है। पूरी प्राथमिक जांच और चिकित्सीय परीक्षण के बाद गिरफ्तार चीन के नागरिक को पश्चिम बंगाल के खोरीबाड़ी पुलिस थाना को आवश्यक कानूनी कार्र...