मथुरा, जुलाई 15 -- पानीगांव बिजलीघर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति मंगलवार को करीब पांच घंटे बंद रहेगी। यहां 33केवी लाइन के लंबे स्पानों में नये पोल एवं खराब पोल बदलवाए जाएंगे। सुधार कार्य कराने की तैयारी विभाग ने कर ली है। राया डिवीजन के अधीन 33/11 केवी बिजलीघर पानीगांव को आने वाली 33 केवी लाइन के लम्बे स्पानों में नए पोल लगाने एवं क्षतिग्रस्त पोलो को बदलने का कार्य मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कराया जाएगा। इस दौरा पानीगांव फीडर,कल्याणपुर,यमुना ब्रिज एवं भूतिया फीडर क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। बिजलीघर क्षेत्र में करीब 6500 उपभोक्ता हैं। एसडीओ लक्ष्मीनगर अजीत ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उक्त शडाउन की समयावधि में धैर्य बनाये रखें। बताया कि पानीगांव बिजलीघर क्षेत्र में करीब 6500 उपभोक्ता हैं। सुधार कार्य से क्षेत्र की ...