कोडरमा, अगस्त 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोडीह गौहाल के समीप शनिवार को सवारियों से भरा एक टोटो अचानक गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। टोटो पर महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग सवार थे। पलटने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत टोटो को सीधा किया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में एक महिला को सिर में चोट आई है, जिनका उपचार नजदीकी निजी क्लीनिक में कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गया-देवघर मुख्य मार्ग पर बासोडीह के पास अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। इससे पहले भी सड़क पर बने गड्ढों को लेकर कई शिकायतें हुई थीं, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर अस्थायी मरम्मत...