मोतिहारी, जुलाई 4 -- कुण्डवा चैनपुर, निसं। रक्सौल दरभंगा रेल खंड़ के कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर आभाव है। यात्री शेड की कमी से यात्रियों को जाड़ा, गर्मी व बरसात तीनों मौसस में परेशानी का सामना करना पड़ता है। विगत एक सप्ताह से स्टेशन पर लगा तीनों चापाकल खराब पड़ा है। चापाकल खराब होने से भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म एक पर कुछ छोटे छोटे शेड तो बनाया गया है। परन्तु दो नम्बर पर मात्र दो छोटा शेड ही है। एक नम्बर प्लेटफार्म पर एक जोड़ी शौचालय है। इसमें एक चालू है, परन्तु दो नम्बर प्लेटफार्म पर एक भी शौचालय नहीं होने से खासकर महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक नम्बर प्लेटफार्म पर तीन चापाकल लगाया गया है। परन्तु दो नम्बर पर पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था न...