धनबाद, अगस्त 5 -- भौरा, प्रतिनिधि। जनता श्रमिक संघ असंगठित मोर्चा व झरिया विधायक रागनी सिंह के समर्थकों ने सोमवार को भौरा न्यू क्वार्टर के समीप अपनी विभिन्न छह सूत्री मांगों को लेकर भौंरा से विभिन्न संस्थानों के लिए हो रही कोल ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया। भौरा-झरिया व भौरा-मोहलबनी सड़क पर हाइवा की लम्बी कतार लग गई है। असंगठित मोर्चा के सोनू सिंह ने कहा कि भौरा में लगातार प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। बार-बार कहने के बावजूद प्रबंधन इसे नजर अंदाज कर रहा है। भौरा चार नंबर, 12 नंबर और व 8 नंबर के लोगों को प्रबंधन विस्थापित कर रहा है। लेकिन उन्हें सही पुनर्वास नहीं कर जैसे-तैसे उनके हाल पर छोड़ दिया है। प्रबंधन उन्हें समुचित पुनर्वास, मुआवजा और रोजगार उपलब्ध कराए। मौके पर सोनू सिंह, उमेश यादव, जयलाल शर्मा, पंकज यादव, रेणु देवी, अमर रवान...