मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- पानापुर। एनएच-27 पर अंडरपास निर्माण के दौरान अनियंत्रित ट्रैफिक संचालन के कारण सोमवार रात खरिका के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र के महमादा निवासी सरफान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पानापुर पुलिस उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गई। वहां उसकी मौत हो गई। पानापुर ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली है। परिजनों के बयान मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। विदित हो कि कांटी से पानापुर के बीच अंडरपास निर्माण शुरू होने के बाद से अनियंत्रित ट्रैफिक संचालन के कारण अबतक आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...