छपरा, जनवरी 15 -- पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में गये थे पुलिसकर्मी आधा दर्जन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में बुधवार की देर शाम छापेमारी करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया । इस हमले में एसआई सहित चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए है । हमले में एसआई गुंजन कुमार के अलावा उपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार और चौकीदार राजेश मांझी शामिल हैं। सभी लोगों का इलाज सीएचसी पानापुर में किया गया जहां गुंजन कुमार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया । इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कारोबारियों व शराबियों के साथ झड़प घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सू...