मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- पानापुर। ओपी क्षेत्र के मधुवन कांटी में सरस्वती पूजा के बाद मंगलवार शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में महिलाएं व बच्ची समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मीनापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायलों में रत्नेश कुमार सहनी व रूबी कुमारी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। ओपी पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...