मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- पानापुर, एक संवाददाता। जामिन मठिया पंचायत के रेपुरा में मंगलवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने चौकीदार मो. महमूद आलम के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। चौकीदार ने शराब धंधेबाजों द्वारा फायरिंग करने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने मामले की छानबीन की। वहीं, घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। मो. महमूद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात वे थाना पर थे। करीब साढ़े 11 बजे बाइक से पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। आवाज सुनकर जब तक घर के लोग बाहर निकले सभी बदमाश फरार हो गए। बुधवार की सुबह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकीदार व उनके परिजनों ने बताया कि फायरिंग करने में शराब धंधेबाजों का हाथ हो सकता है। पुलिस को बताया कि इलाके में छापेमारी के दौरान शराब जब्ती व गिरफ्तारी को लेकर उनके परिवार...