मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- पानापुर, एक संवाददाता। पुराने पंचायत भवन के समीप गुरुवार को ग्रामीणों ने एपीएचसी भवन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि 15 साल बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा भवन निर्माण नहीं कराया जा सका है। पंसस गुड्डू पासवान, वार्ड प्रतिनिधि महेश कुमार आदि ने कहा कि 2010 में विश्वास यात्रा के दौरान सीएम पानापुर आए थे। उस दौरान छह बेड का हॉस्पिटल बनवाने की घोषणा की थी। 20 लाख रुपए आवंटन भी हुआ। 2023 में तत्कालीन सिविल सर्जन यूसी वर्मा की देखरेख में जगह की मापी भी की गई थी, लेकिन आज तक हॉस्पिटल का भवन नहीं बन सका है। इस कारण मरीजों को कांटी या मीनापुर जाना पड़ता है। प्रदर्शन में मनोज प्रसाद, सुरेश भगत, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, विवेक कुमार, नीतेश राम, मिंटू कुमार, राहुल मालाकार, प्रिंस रजक, राजनारायण प्रस...