मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर में पंचायत उपचुनाव की सभी तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली गई। मतदान बुधवार को होना है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पानापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य के लिए उपचुनाव होगा। इसके लिए दो उम्मीदवार चुन्नू कुमार और पासवान शंभू भाई मैदान में हैं। मतदान सुबह सात से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। शुक्रवार को मतगणना के बाद देर शाम तक परिणाम की घोषणा होगी। वोटिंग कराने के लिए मतदान कर्मी बूथ पर पहुंच गए हैं। 576 मतदाता दोनों उम्मीदवारों के भग्य का फैसला करेंगे। मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ स्थाई पुलिस बल को तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...