मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर/कांटी, हिटी.। पानापुर करियात थाना के गोपालपुर बाजार में शनिवार शाम में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव किए गए। इसमें कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है। सभी स्थानीय स्तर पर अपना इलाज करा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। हालांकि, पुलिस कर्मी इसमें चोटिल नहीं हुए। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती बरती, तब उपद्रवी तत्व बसतपुर गांव की ओर भाग निकले। बवाल और झड़प के बाद गोपालपुर बाजार बंद हो गया। बताया गया कि गोपालपुर में देर शाम एक सीएसपी से रुपये निकालने को लेकर सीएसपी संचालक का ग्रामीण से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दो पक्षों में तनाव की सूचना पर पानापुर करियात पुलिस के साथ कांटी पुलिस मौके पर पहुंची। गोपालपुर में बीते तीन दिन पहले भी दो गुटों में झड़प हुई...