मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांटी प्रखंड के पानापुर करियात थाना के पास रविवार की रात करीब 10 बजे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने फायरिंग कर व्यवसायी की कार लूट ली। अपराधी गाड़ी लूटकर रेवा रोड की ओर फरार हो गए। घटनास्थल से दो मिनट पहले ही पानापुर करियात थाने की गश्ती गाड़ी गुजरी थी। इसके बाद आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वरीय अधिकारियों से बात की। उन्हें थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण में बरती जा रही कोताही पर ध्यान दिलाया। थाना इलाके के रोशनपुर निवासी शिवम कुमार अपनी कार से शहर की ओर से आए। वह पानापुर थाने से कुछ दूरी पर स्थित संजय झा की छड़-सीमेंट की दुकान पर रुके। वह कार के पास खड़े होकर संजय झा से बात कर रहे थे। इसी दौरान देवरिया की ओर से आयी स्क...