नई दिल्ली, मई 17 -- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नागपुर की 43 साल की महिला सुनीता कश्मीर के करगिल जिले के अंतिम गांव से नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर पाकिस्तान पहुंच गई। इस घटना ने भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को हैरानी में डाल दिया है। सूत्रों के अनुसार, नर्स रह चुकी सुनीता ने यह दुस्साहसी कदम एक पाकिस्तानी पादरी से मिलने के लिए उठाया है। उससे ऑनलाइन उसकी पहचान हुई थी। इससे पहले भी दो बार उसने एलओसी को पार करने की कोशिश की थी। तीसरी कोशिश में वह पाकिस्तान पहुंच गई। इससे पहले दो बार उसे अटारी बॉर्डर पर रोका गया था। मंगलवार को सुनीता अपने बेटे को करगिल के सीमावर्ती गांव हंदरमाण में छोड़कर LoC की ओर निकल गई। बेटे को उसने कहा कि वह लौट आएगी, लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो स्थानीय ग्रामीणों ने लद्दाख पुलिस को सूचित कर बच्चे को सौंप दिया।पाकिस्त...