गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के पादरी बाजार के गोदाम में छापा मारकर 139 बोरी खड़ी हल्दी सीज की। हल्दी को लेड क्रोमेट से रंगे जाने की आशंका में कार्रवाई की गई है। खड़ी हल्दी का नमूना लिया गया है। रिपोर्ट आने तक हल्दी सीज रहेगी। रिपोर्ट फेल होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग के सर्विलांस सैंपल में हल्दी के 60 नमूने फेल हुए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने अंतर जनपदीय टीम भेजी है। टीम ने पहले दिन पादरी बाजार के डीआर ट्रेडिंग कंपनी में छापा मारा। वहां करीब 100 कुंतल हल्दी सीज की गई। आशंका है कि हल्दी को लेड क्रोमेट से रंगा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार दक्षिण भारत से आने वाली हल्दी को लेड क्रोमेट से रंगा जाता है ताकि उसका रंग चटख पीला हो और कीटना...