बागपत, जनवरी 21 -- चांदीनगर। रटौल में कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा के वैज्ञानिकों द्वारा एक दिवसीय पादप सुरक्षा कृषि गोष्ठी एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को फलों पर लगने वाले कीटों से बचाव की जानकारी दी गई। रटौल में चेयरमैन जुनैद फरीदी के आवास पर हुई गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डा. शिवम ने आम और अमरूद की फसल पर लगने वाले कीटों और उनसे बचाव की जानकारी दी। डा. अनंत कुमार ने फलों पर किस समय स्प्रे किया जाए, इसकी जानकारी दी। गोष्ठी में हबीब खान, उमर फरीदी, हामिद, अलाऊदीन, जाहिद, उस्मान आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...